Uncategorized

The members of Anti-Crime have given full confidence to Tehsildar Bishanah- एन्टी क्राइम के सदस्यों ने तहसीलदार बिशनाह को पूरा सहयोग देने का दिया भरोसा

एन्टी क्राइम के सदस्यों ने तहसीलदार बिशनाह को पूरा सहयोग देने का दिया भरोसा

बेहतर कामो के चलते संस्था को मिल चुके है कई बार सम्मान_

थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम के सदस्यों ने चेयरमैन शाम लाल गुप्ता की अद्ययक्षता में नवनियुक्त तहसीलदार बिशनाह सोहन लाल राना से मुलाकात की व् फूलां का बूके देकर उनका स्वागत किया |

मुलाकात के दौरान विभिन मुदों को लेकर विचार विमर्श किया गया व् लोगोँ को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया |

थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने तहसीदार बिशनाह को भरोसा दिलवाया की क्षेत्र में गरीब लोगोँ तक सरकारी फायदे पहुँचाने के लिए उनका पूरा सहयोग देंगे |

उन्होंने कहा की उनकी संस्था पिछले लम्बे समय से समाज की बेहतरी हेतु काम करती आ रही है ,और समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए वह तहसील प्रशासन व् अन्य विबाग का सहयोग करते हैं |

उन्होंने कहा की बॉर्डर पे हालात खराब होते ही उनकी संस्था के मेंबर्स शरणार्थी कैंप में अपना योगदान देते हैं व् पूरी जिम्मेवारी से अपना काम निभाते हैं |

उन्होंने कहा कि पूर्व तहसीलदार बिशनाह रमन चलोत्रा ने लोगोँ के दिल मे जगह बनाई है और नए तहसीलदार से भी यही उम्मीद करते हैं कि वे अपने काम के साथ सामाजिक/सोशल काम भी करें !

व्ही तहसीलदार ने संस्था दुआरा उठाये जा रहे कदमो की प्रशंसा की और कहा की तहसील प्रशासन को जहाँ कहीं भी उनकी ज़रुरत महसूस होगी उनका पूरा सहयोग लिया जायेगा |

म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी मौजूद थे |

चेयरमैन गुप्ता के साथ उनकी टीम में संसार चंद, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, तुषार डिगरा व अन्य मेंबर शामिल थे |

Related Articles

Back to top button