Uncategorized

एन.जी.ओ,थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने की एस.एच.ओ बिशनाह से मुलाकात

एन.जी.ओ,थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने की एस.एच.ओ बिशनाह से मुलाकात

बिश्न्ह (जम्मू)

_समाज सेवी संस्था थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने एस.एच.ओ बिशनाह तारिक़ यूसफ़ के साथ मीटिंग की , जिसकी अद्यक्षता चेयरमैन शाम लाल गुप्ता के नेत्तित्व में की गई_

*चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने संस्था के काम व् लक्ष्य विस्तार से बताते हुए कहा की उनकी संस्था निस्वार्थ लोगो की ब्लाई के लिए काम करती है, गरीब व् मजबूर परिवारो की बेटियोँ की शादी के लिए राशन/समान मुहैया करवाती है*

_चेयरमैन गुप्ता ने एस.एच.ओ, संग एक दर्दनाक बीमारी नशे,ड्रग,कैप्सूल्स व् अन्य के बारे में बताया , गुप्ता ने कहा की ये बीमारी समाज को बुरी तरह से खोखला कर रही है ,जो जवान देश् के भविष्य हैँ वो इस बीमारी में बुरी तरह से जुड़ चुके हैँ_

*गुप्ता ने बताया की उनकी संस्था पुलिस विबाग के साथ मिलके काम करती है व् जरूरी सूचनाऍ भी देती है, संस्था की तरफ से त्याहारों मेँ बीड़ वाली जगह भी पुलिस के साथ मद्दद की जाती है*

_वहीँ एस.एच.ओ , तारिक़ यूसफ़ ने संस्था के काम व् लक्ष्य की सराहना करते हुए कहा की उनकी संस्था ने जिस रफ़्तार से समाज में गरीब लोगोँ की ब्लाई के लिए काम किया है वह वाकई शानदार है और पुलिस विबाग संस्था के हर काम को हमेशा सराहेगी और जहाँ कहीं भी उनको लगता है की उनको पुलिस प्रशासन की मद्दद की ज़रूरत है तो पुलिस उनके साथ है |_

*तारिक़ यूसफ़ ने कहा की पुलिस विबाग साधारण व्यक्ति से जानकारी मिलने पर भी तुरंत कार्यवाई कर रहा है और आगे भी करते रहेगा*

_संस्था के चेयरमैन के साथ राकेश कुमार, संसार चंद,राजेश, तुषार डिगरा,रवि कुमार, मुनिसिपल कॉर्पोरेटर साहिल गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे |_

Related Articles

Back to top button