छत्तीसगढ़

दाऱू कि बाटल पत्तल और डिस्पोजल से पटा नगर मे नव निर्मित बस स्टैड बना शराबियो का अड्डा नगरीय प्रशासन लोहारा जानकर बेखबर.



नरसिंह निर्मलकर सबका संदेश न्यूज़ स.लोहारा.

अपना लोहारा/स0लोहारा – नगर पंचायत स/लोहारा मे नव निर्मित प्रतिक्षा बस स्टैड का कुछ माह पुर्व उद्घाटन स्थानीय विधायक व वन मंत्री माननीय मो.अकबर द्वारा किया गया मगर उद्घाटन के कुछ माह बाद यह शराबियो का अड्डा बन चुका है बडी संख्या मे दारू की बाटल,चिकन खाया हुआ पत्तल व डिसपोजल बस स्टैड मे बिखरा हुआ है नगर पंचायत द्वारा पुर्व मे मुर्गा मछली व चिकन सेंटरो को बस स्टैंड के साइड मे व्यवस्थित किया गया है जिसके कारण बडी. संख्या मे शराबी यहा शराब लेके पहुच कर चिकन लेकर बस स्टैंड मे दिनदहाडे बैठ कर शराब का सेवन कर रहे है तथा शराब की खाली बॉटल,डिस्पोजल व चिकन खाये हुये पत्तल व अन्य चीजो को यहा फेक कर बस स्टैंड को तथा बस स्टैंड के माहौल को गंदा कर रहे है न यहा साफ सफाई हो रही है न चिकन दुकान को अन्य जगह व्यवस्थित कर रही है बडी बात यह है की इस पर न नगर पंचायत के अधिकारी ध्यान दे रहे है न नगर पंचायत के जनप्रतिनिधी ध्यान दे रहे है ! इसको लेकर

आशीष ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष JCCJ के द्वारा नगर पंचायत को अवगत भी कराया फिर भी कोई संज्ञान नही ले रहे है

Related Articles

Back to top button