छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने गौठानो में स्व-सहायता समूहों द्वारा व्यवसायिक गतिविधि बढ़ाने, किया निरीक्षण

June 24, 2020/सबका संदेश

कोण्डागांव। जिले में गौठानो को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रुप में विकसित कर ग्रामीणों की आय में इजाफा करने के उद्देष्य से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज कोण्डागांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बोलबोला, बड़ेकनेरा, कमेला एवं कुकाड़गारकापाल में गौठानों का निरीक्षण किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना अंतर्गत गौठानों को गौवंषीय पशुओं की देखभाल के साथ ग्रामीणों की आय में वृद्धि का एक सुचारु माध्यम बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उक्त ग्रामों में स्थित गौठानों में पहुंचकर वहां सुकर पालन केन्द्र, मत्स्य पालन हेतु डबरी, भू-नाडेप द्वारा खाद् निर्माण, कुक्कुट पालन, वर्मीकम्पोस्ट निर्माण, चारागाह विकास का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने बोलबोला एवं कमेला स्थित गौठानों में स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की साथ ही सभी गौठानों में अधिक से अधिक समूहों का निर्माण कर उन्हें अलग-अलग व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर ग्रामीणों की आय में वृद्धि करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देष दिए। अपने प्रवास में उन्होंने कोसारटेडा के जल संग्रहण क्षेत्र में (कमेला के समीप) प्रस्तावित पर्यटन स्थल विकास हेतु क्षेत्र का मुआयना किया। मौके पर सीईओ जिला पंचायत डी एन कष्यप ने बताया कि नारंगी नदी के किनारे पर्यटको हेतु रिसार्ट, होटल, बोटिंग सुविधा आदि विकसित करने कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके द्वारा वृहद पर्यटन हब जिले में बनाने की परिकल्पना की गई है।
इस दौरान कलेक्टर बड़ेकनेरा में ग्रामीण द्वारा किए जा रहे साग-सब्जी उत्पादन को देखा। जहां शासकीय सहायता से ड्रीप सिंचाई के माध्यम से वृहद स्तर पर साग-सब्जी उत्पादन द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने खेत के मध्य पहुंच धनिया एवं करेले के उत्पादन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेकनेरा पहुंच स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई एवं सुविधाओं की प्रषंसा की। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत रवि साॅव, जिला मिषन प्रबंधक (बिहान) विनय सिंह, एसडीओ सचिन मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कुकाड़गारकापाल में चिरौंजी प्रसंस्करण की तारीफ 

दौरे के अंत में कलेक्टर ग्राम कुकाड़गारकापाल में रुर्बन मिषन के सहयोग से जय माँ लक्ष्मी स्व-सहायता समूह द्वारा किए जा रहे चिरौंजी प्रसंस्करण के कार्य को देखने पहुंचे। जहां पर उन्होंने चिरौंजी प्रसंस्करण की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया। जहां समूह की अध्यक्ष सोनमती कष्यप ने बताया कि समूह के निर्माण के पश्चात् विगत् एक माह में समूह की 10 सदस्यों द्वारा अब तक डेढ़ क्विंटल चिरौंजी के प्रसंस्करण का कार्य किया गया है। जिससे उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है।

http://sabkasandesh.com/archives/61848

http://sabkasandesh.com/archives/61956

http://sabkasandesh.com/archives/61927

http://sabkasandesh.com/archives/61990

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button