देश दुनिया

देश में इस पहले होम्योपैथी कॉलेज को मिली Corona की दवा के ट्रॉयल की मंजूरी-This first homeopathy college of agra in the country got the approval from ICMR for trial of corona medicine dlnh | agra – News in Hindi

देश में इस पहले होम्योपैथी कॉलेज को मिली Corona की दवा के ट्रॉयल की मंजूरी

नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज, आगरा.

कॉलेज के प्रिंसीपल (Principal) का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कोरोना (Corona) के इलाज की खुशखबरी यह कॉलेज देगा. उनका कहना है कि ट्रॉयल के बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

नई दिल्ली. आयुष मंत्रालय (Ayush ministry) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) सेंटर ने देश के एक होम्योपैथी (Homeopathy) कॉलेज को भी कोरोना (Corona) की दवा बनाने और उसके ट्रॉयल की मंजूरी दे दी है. आगरा (Agra), यूपी का नेमिनाथ होम्योपैथिक कॉलेज दवा बनाने के साथ ही 200 मरीजों पर दवा का ट्रॉयल भी कर रहा है. कॉलेज के प्रिंसीपल का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कोरोना के इलाज की खुशखबरी यह कॉलेज देगा. उनका कहना है कि ट्रॉयल के बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

नेमिनाथ कॉलेज को इसलिए मिली मंजूरी

कॉलेज के प्रिंसीपल प्रदीप गुप्ता बताते हैं कि जब दिसम्बर-जनवरी में कोरोना का कहर चीन के बुहान में देखने को मिल रहा था, तबसे हम इस पर निगाह रखे हुए थे. हमारे कॉलेज के 40 लोगों की टीम देश-विदेश से आने वाली हर खबर पर निगाह रख रही थी. उसे पढ़ा जाता था. कई विदेशी बेवसाइट का सहारा लेकर कोरोना की एक-एक चीज़ के बारे में जाना गया. इसके बाद जब हमारे देश में इसकी सुगबुगाहट शुरु हुई तो हमने 5 मार्च को आयुष मंत्रालय में अपना प्रपोज़ल भेज दिया. जब मंत्रालय से मंजूरी मिल गई तो इसके बाद आईसीएमआर में भेजा गया. अच्छी बात यह है कि आईसीएमआर ने भी हमे दवा बनाने और उसके ट्रॉयल की मंजूरी दे दी.

होम्योपैथी में पहले से मौजूद है दवाप्रिंसीपल प्रदीप गुप्ता का कहना है कि जिन दवाओं को लेकर हम काम कर रहे हैं वो पहले से ही होम्योपैथी में मौजूद हैं. बस जरूरत इस बात की थी कि किस तरह से उन दवाओं को कोरोना पॉजिटिव केस को दिया जाए. वहीं प्रदीप गुप्ता बताते हैं कि कोरोना की स्टडी करते वक्त हमने उसके जिन दो लक्षणों पर खास ध्यान दिया वो खांसी और बुखार थे.

बुखार भी वो वाला नहीं है जो चीन और ईरान में लोगों को आया. हमने सबसे पहले 30 मरीजों को दवाई दी है. इलाज लगातार जारी है. पहले से तय खुराक देने के बाद अब इन मरीजों का लैब् में टेस्ट कराया जाएगा. फिर उसकी रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी जाएगी. प्रदीप गुप्ता का दावा है कि नेमिनाथ कॉलेज देश का होम्योपैथी में पहला एमए-बीएड कॉलेज भी है.

ये भी पढ़ें-

तब्लीगी मरकज़: चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आते थे विदेशी जमाती! मौलाना साद पर और कसा शिकंजा

Corona पॉजिटिव पीड़िता से किया रेप, अब तिहाड़ जेल में आरोपी का किया गया कोरोना टेस्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 10:42 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button