नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने निजी निधि से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया Nagar Panchayat President Atmaram Yadav provided oxygen cylinders from private fund

नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने निजी निधि से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जनता से की अपील इस आपात समय में सहयोग के लिए आगे आये
पिथौरा -विगत वर्ष जब हमारे देश मे एकाएक कोरोनो जैसे गम्भीर बीमारी ने पैर पसारा था और एकाएक देश मे लाकडाउन की स्थिति निर्मित हुई तब पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव जी गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन उपलब्ध कराने हेतु नर सेवा नारायण सेवा समिति का गठन किया । श्री यादव के उक्त कार्य से प्रभावित होकर पिथौरा नगर के समाजसेवी एवं दानदाताओ ने समिति को खुले हाथों से दान किया जिससे कई गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे विभिन्न राज्यों के ट्रक चालकों एवम् सहायकों के भोजन की समस्या का समाधान हुआ। जिसका अनुकरण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अन्य लोगो ने किया।
वर्तमान समय मे हमारा देश फिर से कोरोनो की समस्या से जूझ रहा है जो पहले से ज्यादा गम्भीर है । वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन सिलेंडर की है जिसकी कमी के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है ।इसी गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पिथोरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम जी ने आज 2 नग ऑक्सीजन सिलेंडर निजी खर्च पर स्थानीय प्रशासन दान कर स्वरूप दिया। साथ ही अध्यक्ष आत्माराम यादव ने पिथौरा नगर के सभी समाजसेवी एवं दानदाताओ से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सहयोग करने की अपील की है।