इन राज्यों में जल्द शुरू हो सकती है शराब की होम डिलविरी, जानिए क्या है तैयारी?-Liquor home delivery Start in Your area Supreme court says States Should Consider Home Delivery Of Liquor | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Liquor-shops-in-india-Image-2.jpg)
![इन राज्यों में जल्द शुरू हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, जानिए क्या है तैयारी? इन राज्यों में जल्द शुरू हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, जानिए क्या है तैयारी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Liquor-shops-in-india-Image-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कोरोना के इस संकट में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से शराब की होम डिलीवरी के लिए विचार करने को कहा है. इसके बाद फिर से कई राज्यों के होम डिलविरी की चर्चाएं तेज हो गई है. आइए जानें अब कहां है शुरू करने की तैयारी?
कोरोना के इस संकट में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से शराब की होम डिलीवरी के लिए विचार करने को कहा है. इसके बाद फिर से कई राज्यों के होम डिलविरी की चर्चाएं तेज हो गई है. आइए जानें अब कहां है शुरू करने की तैयारी?
अब कौन-कौन से राज्यों में होगी शुरू
विनोद गिरी कहते हैं कि राज्य सरकारों की आमदनी में बड़ा हिस्सा शराब की बिक्री पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी से आता है. क्योंकि कोरोना के इस संकट में राज्यों का खर्च बढ़ गया है और लॉकडाउन में आमदनी तेजी से गिर रही है. पिछले साल ,शराब की बिक्री से राज्य सरकारों को 2.84 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला था.
विनोद गिरी ने बाताया होम डिलीवरी पर कई राज्य सरकारों से बातचीत हई है. कई इसे शुरू करने के लिए तैयार भी है. कर्नाटक, केरल में इसे शुरू किया जा सकता है. हमें उम्मीद हैं कि अन्य राज्य भी जल्द इस पर फैसला लेंगे.आपको बता दें कि Zomato ने शराब के बड़े संगठन इंटरनेशनल स्पिरीट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को एक प्रस्ताव भेजा है. जोमैटो सीईओ मोहित गुप्ता की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की पेशकश की गई है. कंपनी ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब घर पर ही डिलीवर करना चाहती है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 4:02 PM IST