पानी की टँकी शो पीस अंजनी कृष्णा चन्द्राकर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा
पानी की टँकी शो पीस अंजनी कृष्णा चन्द्राकर
सभापति कृषि समिती जनपद पंचायत पंडरिया ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत पेंड्री कला लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के द्वारा निर्मित कराई गई पानी की यह टँकी केवल शो पीस दिखाई दे रहा है वर्ष 2018 – 19 में 32 लाख रुपये की राशि खर्च कर पी एच ई विभाग के माध्यम से रूर्बन
मिशन अन्तर्गत नल जल योजना के तहत इन टँकी का निर्माण कराया गया था लोगो के घरो तक पानी पहुँचाने के उद्देश्य से टँकी लग भग बने 10 माह गुजर गया है लोग अभी भी पानी के लिये ईधर उधर भटक रहे है पशु पक्षियों तथा लोगो को निस्तारी तथा पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मे अगर ये पानी टँकी उपयोग में आता है तो लोगो को बड़ी राहत मिलेगी लेकिन ऐसा लगता हैं कि शासन प्रसासन व सम्बधित विभाग समस्याओं को सुलझाये और आम जनता को सुईधाए प्रदान करे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100