देश दुनिया

देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 17,325 के पार, 552 लोगों की मौत- जानें 10 खास बातें – coronavirus in india the number of infected in the country crosses 17325 the death of 552 so far | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे अभी तक के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले. महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई. इन राज्यों में अत्यधिक केस आने से कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या एक ही दिन में 10% से अधिक बढ़कर 17,325 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

यहां पढ़ें आज Coronavirus के बारे में 10 खास बातें

1. रविवार शाम से कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं.2. संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई.

3. उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है.

4. संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है.

5. इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गई है.

6. मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है.

7. रविवार तक 565 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

8. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,743, राजस्थान में 1,478, तमिलनाडु में 1,477 और मध्य प्रदेश में 1,407 मामले सामने आए हैं.

9. उत्तर प्रदेश में 1,084, तेलंगाना में 844, आंध्र प्रदेश में 646 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 390, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं. बिहार में संक्रमण के 93 और ओडिशा में 68 मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं.

10. असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 16 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है. (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें: Lockdown: नोएडा में यहां आधी रात से इसलिए लग जाती हैं लम्बी-लम्बी लाइन



Source link

Related Articles

Back to top button