लाकडॉउन् के पूर्व शराब दुकान खोलने से गरीब मजदूर महिलाओं की बढ़ेगी परेशानी- मनोहर
लाकडॉउन् के पूर्व शराब दुकान खोलने से गरीब मजदूर महिलाओं की बढ़ेगी परेशानी- मनोहर
संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खैरागढ़- शिवसेना के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सेन ने कहा प्रदेश सरकार 21अप्रैल से शराब दुकान खोलने की तैयारी कर रही जबकि लाक डाउन की अवधि 3 मई तक है तो शराब दुकान खोलने में जल्दबाज़ी क्यो क्या सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लोगों का घर बर्बाद करना चाहती हैं। कोराना जैसे महामारी से गरीब मजदूर वर्ग के परिवार ले देकर अपना परिवार चला रहे हैं अगर शराब दुकान खुलता है तो सब से ज्यादा परेशानीयो का सामना गरीब मजदूर वर्ग की महिलाओं को करना पड़ेगा।
सरकार यह भी जानती है कि ऐसे कई शराबी है जो शराब के लिए अपने घर का राशन तक बेच देते हैं फिर भी सरकार को शराब बेचने की चिंता है ना की गरीब मजदूर वर्ग की महिलाओं एवं बच्चों की। यदि लाकडॉउन् के पूर्व शराब दुकान खुलती है तो लाकडॉउन् का उल्लंघन होना भी लाजमी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100