भिलाई चेम्बर की सेवा निरंतर जारी: 8 दिनों में बांटे 1000 राशन के पैकेट

भिलाई। कोरोना संकट के इस दौर में भिलाई चेम्बर ने अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी हुई हैं। पछले 8 दिनों से लगभग 1000 राशन के पैकेट वितरित किए जा चुके हंै। भिलाई चेम्बर की टीम का उत्साहवर्धन करने आज सांसद विजय बघेल जी आज पावर हाउस स्थित चेम्बर कार्यालय पहुंचे।
सांसद बघेल ने भिलाई चेम्बर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी कोई व्यापारियों के हित की बात हो या कोई भी विपदा का समय हो या समाज मे कोई सेवा कार्य हो भिलाई चेम्बर सदैव अग्रणी रहता है। इस विपदा की घड़ी में निराश्रितों को राशन पहुचाने का कार्य सरहनीय है। युवा चेम्बर अध्यक्ष अजय भसीन व प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने बताया कि भिलाई चेम्बर की सेवा निरंतर जारी है अबतक 1000 पैकेट वितरित किये जा चुके है आगे भी यह सेवा जारी रहेगी। अजय भसीन ने कहा कि आगे भी अन्नदान व नगद दान कर चेम्बर की सेवाओं को जारी रखने में अपना सहयोग जारी रखे। विशेष रूप से इस सेवा कार्य मे सुधारकर शुक्ला, अक्षय गुप्ता, अभिषेक आदित्य शुक्ला, सरमद इमाम, राजकुमार जायसवाल, राहुल चेलानी, रवि बक्तानि, संजय कूकरेजा, जय रमानी, प्रवीण राव, नरेश वासवानी, दिलीप केसरवानी, संजय वर्मा, अजय, हेमंत, शत्रुघ्न केवट, डब्लू, ऋषि व देवेंद्र बरहा सक्रिय है। यह जानकारी प्रचार प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।