छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध जलापूर्ति प्रदाय करने एवं पीलिया से बचाव के लिए आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

दुर्ग। /ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से पेयजल प्रदाय करने तथा पीलिया से बचाव के लिए शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कुर्सियों को 1 मीटर की दूरी में रखा गया था एवं सभी ने मास्क लगाया हुआ था। पीलिया से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल तथा ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से जल प्रदाय लोगों तक पहुंचाने के लिए निगम ने कयावद तेज कर दी है। घर-घर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है तथा पानी को उबालकर पीने समझाइश दी जा रही है! जल शुद्धीकरण के लिए 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में ब्लीचिंग, क्लोरीन, एलम एवं चूना आदि की व्यवस्था की जा रही है! ट्रक टैंकर, ट्रैक्टर टैंकर, पावर पंप एवं पैनल संधारण, हैंडपंप संधारण, पाइपलाइन लिकेज संधारण, और पावर पंप संचालन हेतु श्रमिक, जल शोधन संयंत्र के लिए एलम, ब्लीचिंग, चूना, सोडियम हाइपोक्लोराइट, क्लोरीन, जल शोधन संयंत्र के लिए श्रमिक की व्यवस्था के विषय में बिंदुवार चर्चा की गई। आयुक्त श्री रघुवंशी ने समस्त जोन के अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था के संबंध में बारी-बारी से चर्चा की तथा ग्रीष्म ऋतु में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिए। टैंकरों में स्प्रे मोटर पंप, ट्रक एवं ट्रैक्टर टैंकरों का संधारण तथा डेंटिंग व पेंटिंग के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल शहरवासियों को मिल सके। जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण आयुक्त महोदय ने किया और अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में उचित निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू एवं सत्येंद्र सिंह, समस्त जोन आयुक्त एवं लेखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button