लॉकडाउन में नहीं खुलने देंगे शराब दुकान खुला तो मज़बूरी में घर से निकलेंगे हजारों की संख्या में करेंगे घेराव-अश्वनी यदु ।
लॉकडाउन में नहीं खुलने देंगे शराब दुकान खुला तो मज़बूरी में घर से निकलेंगे हजारों की संख्या में करेंगे घेराव-अश्वनी यदु ।
कुन्डा सबका संदेश प्रदीप रजक-लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने के आसार को देखते हुये युवा जनता कांग्रेस छ.ग. जे के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कडा विरोध दर्ज की है और शराब दुकान का घेराव करने की चेतावनी दी है। अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा की अभी कोरोना वायरस के कारण लोग परेशान है गरीब अमीर सभी इस वायरस के कारण घर में लॉकडाउन है ।शराब दुकान खुलते ही लोग हजारों की संख्या में भीड़ लगा लेंगे फिर चाहे प्रशासन कितने भी गोल घेरे लगा ले या कितना भी डिस्टेंस बनवा ले कोई नहीं मानेगा पुलिस ऐसे ही 24 घंटे ड्यूटी पर हैँ हर गांव जा जाकर पेट्रोलिंग कर रहे हैँ वंही ज़ब शराब दुकान खुलेंगी पुलिस टीम को भीड़ सम्हालने शराब दुकान में लगा दिया जायेगा जिससे बांकी जगह व्यवस्था बिगड़ जायेगी शराब दुकान में अलग अलग जिले से लोग आएंगे एक के ऊपर एक चढ़कर शराब लेंगे जिससे संक्रमण की खतरा और बढ़ जायेगी इसके अलावा अभी गरीबों के पास खाने को पैसा नहीं है बड़ी मुश्किलों से परिवार चल रहा है शराब दुकान खुलते ही चावल बेचकर अपनी बीवी बच्चों के गहने बेचकर शराब पिएंगे लड़ाई करेंगे शराब दुकान खुलने का जोगी कॉग्रेस खुलकर विरोध करती है अगर शराब दुकान खुला तो जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता मज़बूरी में घर से निकलेंगे और इसका विरोध करेंगे अगर फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो शराब दुकान का घेराव किया जायेगा अश्वनी यदु ने कहा की ज्यादा अच्छा है सरकार वादा निभाए हाथ में गंगा जल रखकर शराब दुकान बंद करने की कसम को पूरा करे अच्छा मौका है प्रदेश के एक एक नागरिक ने ये शाबित कर दिया की शराब की उनकी जिंदगी में कोई जगह नहीं और बिना शराब के चैन से रह सकते हैँ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100