छत्तीसगढ़

श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

पिथौरा 10 नवम्बर 2025

श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय
दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

पिथौरा में संघ के भवन निर्माण के लिए
विधायक डॉ. अग्रवाल द्वारा दस लाख रूपए देने की घोषणा।

पिथौरा 10 नवम्बर 2025
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की पिथौरा इकाई द्वारा महासमुन्द जिले के तहसील मुख्यालय पिथौरा में कल रविवार 9नवम्बर को जिला स्तरीय दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. स्थानीय वन काष्ठागार के सभाकक्ष में दो सत्रों में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द अवस्थी थे, वहीं दूसरे सत्र में बसना क्षेत्र के विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.प्रथम सत्र में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित छत्तीसगढ़ी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर और हास्य रस के कवि कृष्णा भारती ने अपनी छत्तीसगढ़ी कविताओं से ख़ूब रंग जमाया. श्री मीर ने दूसरे सत्र में भी काव्य पाठ किया.।


बसना के विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए संघ के पदाधिकारियों के आग्रह पर पिथौरा में श्रमजीवी पत्रकार संघ के भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की . विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति लोकतंत्र की दो आँखें हैं.किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दोनों की ज़रूरत होती है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द अवस्थी ने सुबह के प्रथम सत्र में और विधायक डॉ. अग्रवाल ने शाम को हुए दूसरे सत्र में अपने-अपने सम्बोधनों में सभी पत्रकारों जन प्रतिनिधियों और नागरिकों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ दीं.
श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासमुन्द जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी और पिथौरा इकाई के अध्यक्ष मनोहर साहू और उनकी टीम ने सभी आमंत्रितों का स्वागत किया.स्वागत भाषण स्वप्निल तिवारी ने दिया. उन्होंने सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ की पिथौरा शाखा द्वारा विगत कई वर्षों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसमें महासमुन्द जिले के साथ -साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के अनेक पत्रकार और प्रबुद्धजन शिरकत करते हैं .परस्पर मेल -मिलाप और विचारों के आदान -प्रदान की दृष्टि से भी यह काफी महत्वपूर्ण आयोजन होता है. विचारों के महामंथन से कुछ न कुछ सकारात्मक परिणाम ज़रूर मिलते हैं.हमारे इस वार्षिक आयोजन में समाज के सभी वर्गों का सराहनीय सहयोग हमें मिलता है.श्री तिवारी ने कहा कि इस बार आयोजन को विस्तार देते हुए हमने कवि सम्मेलन भी रखा, जिसमें छत्तीसगढ़ के हमारे दो लोकप्रिय कवि मीर अली मीर और कृष्णा भारती को विशेष रूप से आमंत्रित किया है.
दोनों सत्रों का संचालन मनोहर साहू ने किया.महत्वपूर्ण घटनाओं के समाचार संकलन और फोटो कवरेज के दौरान आने वाली दिक्क़तों का जिक्र करते हुए मनोहर साहू ने कहा कि पत्रकारों को कई बार जोखिम उठाकर भी कर्तव्यों का पालन करना पड़ता है. श्री साहू ने जंगली हाथियों के कवरेज के दौरान मौके पर उनके साथ घटित घटनाओं का उदाहरण दिया.
दीपावली मिलन समारोह में महासमुन्द जिले की सभी पाँच तहसीलों -सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुन्द के पत्रकार ,अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए.प्रथम सत्र में विशेष अतिथि के रूप में महासमुन्द सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी की ओर से उनके प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, जिला पंचायत महासमुन्द की सभापति श्रीमती रामदुलारी सिन्हा,महासमुन्द जिला भाजपा अध्यक्ष येतराम साहू नेबल महासमुन्द के वरिष्ठ पत्रकार नीरज गजेंद्र, पिथौरा के वरिष्ठ साहित्यकार स्वराज्य करुण ने भी समारोह को सम्बोधित किया.
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पिथौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेश निषाद,पार्षद गण प्रेम राजन रौतिया, राम कुंवर सिन्हा और पुष्पकांत पटेल, पिथौरा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष पिथौरा (ग्रामीण )नीलकंठ साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के पूर्व अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, महासमुन्द के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, महासमुन्द के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक शर्मा और बन्धु राजेश्वर खरे तथा पिथौरा के वरिष्ठ साहित्यकार शशि कुमार डडसेना (पूर्व एल्डरमेन नगर पंचायत )उपस्थित थे.आमंत्रित कवियों मीर अली मीर और कृष्णा भारती के काव्य पाठ के कार्यक्रम का संचालन श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह ने किया.
शाम को आयोजित दूसरे सत्र की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी ने की. इस सत्र में विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पिथौरा की अध्यक्ष श्रीमती उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल, प्रेस क्लब महासमुन्द के अध्यक्ष रत्नेश सोनी,बागबाहरा के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णनंद दुबे, पिथौरा के वरिष्ठ साहित्यकार उमेश दीक्षित और श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव ज़नाब खान उपस्थित थे.इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ पिथौरा ने रक्तदान सहित समाज सेवा के विभिन्न सराहनीय कार्यों के लिए संबंधित संस्थाओं और उनके सदस्यों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जीवन में कई बार रक्तदान करने वालों को रक्तवीर की उपाधि से नवाजा गया.
आयोजन के दूसरे सत्र में नन्हीं बलिकाओं ने समूह नृत्य के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिन्हें मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने एक हजार रूपए की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से स्थानीय स्कूली बालक -बालिकाओं ने और उनके शिक्षकों ने भी आयोजन में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया.दोनों सत्रों में मुख्य अतिथियों और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल -श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार धनंजय त्रिपाठी आशुतोष शर्मा उत्तरा विदानी विपिन दुबे अरविंद यादव आशुतोष तिवारी विजय चौहान संजय यादव मनोहर ठाकुर भास्कर राव पंडारे राहुल भोई जन्मजय सिंहा रेखराज साहू अनीश लाला दानी ताराचंद पटेल ललित मुखर्जी भगवान दास अग्रवाल सी डी बघेल सत्यप्रकाश अग्रवाल मनहरण सोनवानी कुबेरचरण नायक ऋचा सहाय राजेन्द्र सिंहा पवन गुप्ता राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे विजय गुप्ता निशु माटा राजेश बंसल प्रमोद सिंहा पवन अग्रवाल भूषण साहू सोनू सेन उमाशंकर जलक्षत्री नानू सोनी सहित जिले भर के पत्रकार व नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button