Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: लव जिहाद का लावा..विपक्ष ने बोला धावा! लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देने के आरोप में क्या सच्चाई है? देखिए पूरी रिपोर्ट

भोपाल: Love jihad in MP मप्र में इन दिनों लव जिहाद पर चर्चा आम है। सियासी गलियारों को भी इसने गर्म कर रखा है। रोज नए केस हो रहे हैं। बयान दिए जा रहे हैं, आरोप लग रहे हैं, विरोध हो रहा है। इस शोरोगुल के बीच रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। अब सवाल ये है कि लव जिहाद की मिस्ट्री सुलझेगी कैसे और इस पर हो रही है राजनीति क्या मामले को और ज्यादा तो नहीं उलझाएगी?

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

Love jihad in MP लव जिहाद के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के लिए आज महिलाएं सड़क पर उतर आई है। बीच चौराहे ये महिलाएं लव जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगा रही है और लव जिहादियों को गोली मारो और फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। यानी हिन्दू समाज की बहन बेटियों ने लव जिहाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन इधर राजनीतिक गलियारों में लव जिहाद को लेकर फुल राजनीति हो रही है। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने साफ कहा है कि लव जिहादियों को सफेदपोश नेताओं के गुर्गे फंडिंग कर रहे हैं।

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

कांग्रेस का ये साफ कहना है कि लव जिहाद के पीछे कोई फंडिंग कर रहा है और इनको टारगेट करना चाहिए। इसका जवाब बीजेपी ने ये कहते हुए दिया कि लगातार कार्रवाई हो रही है। सरकार ने इस मामले में एसआईटी भी गठित कर दिया है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Read More: AWL Share Price: AWL Agri के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज ने 57% अपसाइड का जताया भरोसा – NSE: AWL, BSE: 543458 

बीजेपी कांग्रेस को कह रही है कि वो तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और कांग्रेस कह रही है कि लव जिहाद को सफेदपोश फंडिंग कर रहे हैं। यानी दोनों दलों को पता है कि लव जिहाद के पीछे कौन है? या फिर दोनों इस गंभीर मामले में राजनीति कर रहे हैं। जबकि होना तो ये चाहिए कि सड़क पर उतरी इन बहन बेटियों का साथ दोनों राजनीतिक दल दें।

Related Articles

Back to top button