Uncategorized

Misbehavior With Women CMO : BJP नेता ने महिला CMO को भी नहीं छोड़ा, सीएमओ ने जताई थी आपत्ति, गुस्से में आकर किया ये हरकत

Misbehavior With Women CMO | Image Source | IBC24

सतना : Misbehavior With Women CMO : मध्य प्रदेश के सतना जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोठी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी पर नगर परिषद कोठी की मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) सुश्री पूजा द्विवेदी के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है।

Read More : Mahashivratri Vrat Katha : आज महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस पौराणिक व्रत कथा का पाठ, मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना!

Misbehavior With Women CMO : घटना उस समय हुई जब सीएमओ पूजा द्विवेदी सोनौर मोड़ पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। यह कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रयागराज कुंभ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोहा वितरण किया जा रहा था। सीएमओ के मुताबिक, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के कार्यक्रम की सूचना उन्हें फोन पर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर साफ-सफाई सुनिश्चित की। जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, तो अजय द्विवेदी ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और गलत भाषा का प्रयोग किया।

Read More : Mahashivratri Special 2025 : कण कण में भोले वास तेरा… जानिए देश-विदेश में कहां-कहां और किस रूप में विराजमान हैं भोलेनाथ

Misbehavior With Women CMO : जब सीएमओ ने आपत्ति जताई, तो मंडल अध्यक्ष गुस्से में आकर अपनी कुर्सी से उठे और हाथ उठाते हुए उनकी ओर बढ़े, मानो मारने की कोशिश कर रहे हों। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर सीएमओ को बचाया। यह पहली बार नहीं है जब अजय द्विवेदी पर आरोप लगे हैं। विभिन्न मामलों में पहले भी उन पर संगीन आरोप लग चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाद नगर परिषद कोठी की सीएमओ पूजा द्विवेदी ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

Related Articles

Back to top button