Uncategorized

Kerala Nursing College Ragging Video: प्राइवेट पार्ट पर रखा डंबल..आंखों में डाला लोशन, अब सामने आया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Kerala Nursing College Ragging Video | Photo Credit: @HateDetectors

कोट्टायम: Kerala Nursing College Ragging Video रैगिंग एक ऐसा विषय बन चुका है, जो आए दिन सुर्खियों में रहता है। कॉलेजों और स्कूलों में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स के साथ की जाने वाली अमानवीय हरकतें कई बार गंभीर रूप धारण कर लेती हैं। कई मामले शारीरिक और मानसिक शोषण तक पहुंच जाते हैं, जिससे छात्र तनाव, डिप्रेशन और आत्महत्या तक मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला केरल के कोट्टायम नर्सिंग कॉलेज में देखने को मिला। जहां पांच छात्रों को जूनियर छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: #SarkaronIBC24: दिल्ली के बाद अब बिहार पर देश की नजर, लालू यादव का दावा…नीतीश कुमार की विदाई तय 

Kerala Nursing College Ragging Video जिसके बाद अब घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है, छात्रों के साथ कैसे रोंगटे खड़े कर देने वाला बर्बरता किया गया है। यह दिल को झकझोर करने वाला वीडियो जूनियर छात्र को दी गई गंभीर दर्द को दर्शाता है और यह दर्शाता है कि इस बुराई को रोकने के लिए कानून होने के बावजूद कई परिसरों में रैगिंग का आतंक कैसे जारी है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 फरवरी को ही 5 लाख से अधिक कल्पवासी समेत करीब 85.46 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरों ने

इस खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र के हाथ-पैर बेड से बांध दिए गए थे और वह दर्द से कराह रहा था। वहीं एक सीनियर छात्र कंपास के नुकीले सिरे से उसे बार-बार चुभो रहा था। उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, और घावों को जलाने के लिए एक सफेद लोशन डाला गया। इतना ही नहीं लोशन को आंखों और मुंह में डालने की भी बात सामने आई। सबसे खौफनाक पल तब आया जब पीड़ित के जननांगों पर डंबल रखा गया और उसके निप्पल पर कपड़े की क्लिप लटकाकर खींची गई। पूरे वीडियो में छात्र दर्द से चीखता रहा, जबकि आरोपी छात्र हंसते रहे।

Read More: Dating App Dream Girl : वेलेंटाइन डे पर लव, लूट और धोखा… डेटिंग ऐप पर ड्रीम गर्ल ने कर दिया आशिकों के साथ ये कांड, आप भी हो जाएं सावधान!

तीन महीने तक जारी रही रैगिंग

कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के तीन प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रैगिंग का यह खौफनाक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में यह अत्याचार शुरू हुआ और करीब तीन महीने तक जारी रहा। शिकायत के बाद आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। वे सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीवा (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) हैं।

Read More: Privatization of Trains News Today: 25 फरवरी से इन एक्प्रेस ट्रेनों का संचालन करेगी निजी कंपनी, यहां के रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

आरोपों में एक आरोप यह भी है कि सीनियर्स ने जूनियर्स से रविवार को शराब खरीदने के लिए पैसे ऐंठे। जो नहीं माने, उनकी पिटाई की गई। यह मामला तब सामने में आया, जब एक छात्र अत्याचार को और बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपने पिता के सामने अपनी आपबीती बताई। उसके पिता ने उसे पुलिस में शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button