बेमेतरा जिले के बारगांव में अज्ञात ने बैंक के अंदर घूसकर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की
बेमेतरा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बेमेतरा जिले के बारगांव में अज्ञात ने बैंक के अंदर घूसकर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की है। वहीं, बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बेरला थाना के बारगांव के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है। सुबह गांव वालों ने बैंक का ताला टूट हुआ देखकर हैरान रह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
बताया जा रहा है कि बदमाश ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। वहीं, लॉकर को तोड़ने की कोशिश की गई। कामयाब नहीं होने पर फरार हो गए। इस दौरान सीसीटीवी को तोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117