Damoh Conversion News : दमोह में फिर धर्मांतरण का खेल..! मकान से मिले एक दर्जन नाबालिग बच्चे, मौके पर पहुंची पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम

दमोह। Damoh Conversion Latest News : मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन पर लगाम लगाने में सरकार भी नाकाम नजर आ रही है। तो वहीं राज्य के कई जिलों में जोरशोर से धर्मांतरण किया जा रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामले दमोह जिले में देखे जाते हैं जहां आए दिन धर्मांतरण की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती हैं। अब दमोह से ही फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है।
दमोह के क्रिश्चियन कालोनी में कोतवाली पुलिस ने जब एक मकान में छापा मारा तो उनके तो होश ही उड़ गए। पुलिस को मकान के अंदर 12 मासूम नाबालिग बच्चे मिले। बता दें कि नाबालिगों के घर में रखने संबंधित कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे। मानव अधिकार आयोग के पत्र के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।
अब ऐसा माना जा रहा है कि इन बच्चे का धर्मांतरण कर ईसाई धर्म में शामिल करने की आशंका है। मौके पर पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम मौजूद है। जहां इन बच्चों को रखा गया था वो मकान प्रवीण शुक्ला नाम के युवक का बताया जा रहा है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले क्रिश्चियन कॉलोनी का है।