Uncategorized

Brazilian model Janaina Prazeres: दुनिया में सुंदर ​दिखाना चाहती है ये महिला, खुद को निखारने के लिए कराई ये सर्जरी, उड़ाए करोड़ों रुपए

Brazilian model Janaina Prazeres

ब्राजील: Brazilian model Janaina Prazeres 35 साल की जानेआना प्राजेरेस, जो खुद को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’ मानती हैं। इन दिनों जानेआना प्राजेरेस सुर्खियों में बनी हुई है। अपनी सुंदरता और आत्मविश्वास के लिए जानी जाने वाली यह महिला ने अपनी खूबसूरती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Read More: Raipur IT Raid News: राजधानी में एक और कारोबारी के घर आयकर विभाग की दबिश, खंगाले जा रहे कई दस्तावेज 

Brazilian model Janaina Prazeres जानेआना का मानना है कि सुंदरता सिर्फ बाहरी रूप से नहीं, बल्कि अंदर से भी आती है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कई सौंदर्य सर्जरी और प्रक्रियाओं का सहारा लिया। जानेआना का कहना है कि उनकी खूबसूरती प्राकृतिक नहीं है, बल्कि उनके द्वारा खरीदी गई है।

Read More: Saif Ali Khan Latest Health Update: ICU से बाहर आए सैफ अली खान, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, कहा – ‘इतने दिनों तक किसी भी तरह की गतिविधि..’ 

उन्होंने अपनी सौंदर्य प्रक्रियाओं पर खर्च किए गए पैसे को कभी भी बुरा नहीं माना, बल्कि इसे अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के एक तरीके के रूप में देखा। जानेआना ने कहा कि “मैंने जो बदलाव किए हैं, वह मेरी पसंद हैं, और मुझे अपनी बदलती हुई छवि पर गर्व है,” ।

Read More: Bijapur Naxal News: जारी रहेगी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई, मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने के बाद गृहमंत्री शर्मा का बड़ा बयान 

सर्जरी पर करती हैं खुलकर बात

जानेआना ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी के लिए $100,000 खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने लुक को संवारने के लिए जो भी किया है, उस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने इसे अपने आत्मविश्वास और खुशी के लिए किया है।

Read More: Mahakumbh 2025: महाकुंभ से वायरल हुआ इस लड़की का वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, अब इंटरनेट पर जमकर हो रहा तारीफ 

कौन हैं जनैना प्रेजेरेस

रिपोर्ट के मुताबिक जनैना प्रेजेरेस ब्राजील की मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। वह साओ पाउलो की मूल निवासी हैं। उन्हें प्लेबॉय ने अपने शरीर के अनुपात के कारण परफेक्ट वुमन चुना था। इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं। वह 35 साल की हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button