ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6 ठिकानों पर दबिश, कई अचल संपत्तियों का खुलासा
रायपुर: ED raid Anwar Dhebar associates, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के तीन करीबियों के करीब 6 ठिकानों पर दबिश दी थी। गरियाबंद के आबिद ढेबर और मोहम्मद हसन रजा मेमन और मोहम्मद गुलाम मेमन, सरफराज मेमन और मोहम्मद हसन रजा मेमन के मैनपुर के ठिकानों समेत रायपुर के सरफराज मेमन के यहां दबिश दी थी। तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, नकदी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे।
शराब से मिले नगदी से कई अचल संपत्तियां बहुत ही सस्ती दरों में खरीदने का खुलासा हुआ है। तलाशी के दौरान, कई परिसरों से करेंसी नोट गिनने की मशीनें भी जब्त हुई है। ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की है। ईडी की कार्यवाही जारी है।
नान घोटाला मामले की नए सिरे से जांच करेगी CBI
नान घोटाला मामले में पूर्व महाधिवक्ता,अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के बीच मिले चैट के आधार पर पद का दुरुपयोग मामले में EOW में FIR दर्ज की है। इस मामले की अब CBI नए सिरे से जांच करेगी।
नान घोटाला मामले में पद का दुरुपयोग करने की EOW में दर्ज FIR की CBI जांच सौंपने पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा है कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो भी दोषी होंगे उनको बख्शा नहीं जायेगा।