Uncategorized

Rakesh Tikait On CM Yogi : ‘लखनऊ तक करेंगे ट्रैक्टर मार्च, हम दिखाएंगे अगला ट्रायल’, राकेश टिकैत ने सीएम योगी को दी धमकी

Rakesh Tikait On CM Yogi. Image Credit L ANI X Handle

नई दिल्ली : Rakesh Tikait On CM Yogi : तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान एक बार फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत होने जा रही है। इस महापंचायत में शामिल होने पहुंचे किसने नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया गया है। टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने किसान नेताओं की कार को रोका और उन्हें बलपूर्वक कार से बाहर निकाला और उन्हें बस बैठाया गया है। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : Aryaman Birla: महज 22 साल की उम्र में इंडियन क्रिकेटर ने लिया संन्यास! राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने चौंकाया 

टिकैत ने दी सीएम योगी को धमकी

Rakesh Tikait On CM Yogi : हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए कहा कि, “हमें नहीं पता कि हमें कहां ले जा रहे हैं। यह पहला ट्रायल है, अगला ट्रायल शाम को दिखाएंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो वे लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार मजदूरों, गरीबों और आदिवासियों को दबाना चाहती है।” हमें नहीं पता हमें कहां लेकर जा रहे हैं यह पहले उनका ट्रायल है तो अगला ट्रायल हम आज शाम को दिखाएंगे।”

यह भी पढ़ें : National Media Award-2024: भारत निर्वाचन आयोग उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को करेगा पुरस्कृत, प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन मीडिया को दिए जाएंगे अवार्ड 

अब होगी आर-पार की लड़ाई : टिकैत

Rakesh Tikait On CM Yogi : किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वे अपने संघर्ष को और तीव्र करेंगे। उनका कहना है कि यह लड़ाई अब आर-पार की है और वे अपने अधिकारों के लिए पूरी तरह से लड़ने को तैयार हैं। शाम को वे अपने अगले कदम की घोषणा करने वाले हैं। यह घटना किसान आंदोलन में एक नया मोड़ साबित हो सकती है, जहां किसान नेता अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने अड़े हुए हैं। प्रशासन और किसान संगठनों के बीच तनाव बढ़ता प्रतीत हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button