रतनपुरकवर्धाछत्तीसगढ़जांजगीरदुःखत खबरदुर्ग भिलाईदेवरबीजादेश दुनियाधमतरीधमतरीधमतरीधमधाधर्मबलौदाबाजारबस्तरबिलासपुरबीजापुरबेमेतराबेरलामुंगेलीराजनांदगांवरायगढ़रायपुरसरगुजा
छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी को पितृ शोक
O यूनियन परिवार ने दी श्रद्धांजलि
राजनांदगांव ! चिखली, दीनदयाल कॉलोनी निवासी श्री प्यारेलाल तिवारी, सेवानिवृत्त लेखापाल, शिक्षा विभाग, आयु 74 वर्ष का शुक्रवार 29 नवंबर को स्वर्गवास हो गया , वे प्रदेश कोषाध्यक्ष छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन एवं अधिवक्ता मनीष तिवारी के पिता थे।
वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30 नवंबर शनिवार को दोपहर 1 बजे उनके निवास से निकलेगी। श्री तिवारी जी के दुखद निधन पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।