Israel-Lebanon War Update : इजरायल का लेबनान पर कहर.. किया मिसाइलों से भीषण हमला, 11 लोगों की हुई मौत
बेरूत। Israel-Lebanon War Update : इजराइल की ओर से बेरूत के मध्य क्षेत्र में किए गए मिसाइल हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए हैं। लेबनान के नागरिक स्वंयसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं। इजराइल ने लेबनान की राजधानी पर एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार हमला किया है।
Israel-Lebanon War Update : लेबनान पर ऐसे समय में यह हमला किया गया है जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई।