कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास को ठप्प कर दिया है : रमशीला साहू
2500 रूपये समर्थन मूल्य में धान की नहीं खरीदना और भुगतान नहीं किया जाना किसानों के साथ धोखा है
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहु ने उतई मे भाजपा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव पर्यवेक्षक राजेश ताम्रकार ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती साहु ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया कि प्रदेश मे काग्रेंस सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है, किसानो का धान नही खरीद रही तथा 2500 रु किवटल धान खरीदने की बात कहकर किसानो को भुगतान नही कर रही है, प्रदेश कांग्रेस सरकार ने विकास को ठप्प कर दिया है अतः नगर पँचायत उतई मे भाजपा का कब्जा होगा, उतई नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ मे भाजपा की बैठक पटेल भोजनालय उतई में की गयी, बैठक के पश्चात चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया । इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, चुनाव प्रभारी राजेश ताम्रकार, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित चन्द्राकर, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल साहू, सोनू राजपूत, अशोक अग्रवाल, अजित चन्द्राकर, बृजमोहन साहू, मोहन लाल साहू, शतुहन साहू, वामन साहू, रूपेश पारख, रोहित, पंचराम साहू, रामकृष्ण साहू, श्री मति लता सोनवानी, श्रीमति कंचन ठाकुर, श्री मति बिमला साहू, सुनीता शर्मा, राकेश देवांगन, श्याम बाई ठाकुर, हीरा सिंग गड़े, लखन लाल साहू, काशी राम, तुलाराम साहू, आदि भाजपा के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।