अक्षय तृतीया पर बन रहा दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में खरीदा सोना-चांदी तो चमकेगी किस्मत!
अयोध्या: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस तिथि के दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग स्वर्ण आभूषण की खरीदारी भी करते हैं. इस दिन सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक यह पर्व प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस साल के अक्षयतृतीया के दिन कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है जिससे कई गुना फल की प्राप्ति भी होगी.अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 10 मई को है. तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई सुबह 4:17 से होगी. जबकि 11 मई रात्रि 2:50 पर समाप्त होगा. वहीं इस दिन पूजा-पाठ अथवा सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 5:33 से लेकर दोपहर 12:18 तक रहेगा.अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी आदि की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की सालभर कृपा बरसेगी.इस समय खरीदारी का मिलेगा कई गुना लाभज्योतिष गणना के मुताबिक इस दिन मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण भी दोपहर 12:08 से शुरू हो रहा है. इसका समापन अगले दिन सुबह 10:03 पर होगा. ऐसी स्थिति में आप आभूषण की खरीदारी इस योग में भी कर सकते हैं. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस दोनों योग को बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन रोहिणी और मिर्गी शिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है. कुल मिलाकर अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदते समेत शुभ कार्य करने हेतु कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका फल भी काफी लाभकारी माना जा रहा है.