Uncategorized

Amrapali Dubey Latest News: भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दुबे ने रचाई शादी!.. इस एक्टर के साथ लिए साथ फ़ेरे, देखें ये तस्वीर

पटना: भाजपा सांसद और स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दुबे का साथ उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। लेकिन एक वायरल तस्वीर उनके फैंस का दिल तोड़ने वाली है और उन लोगों को भी शॉक देने वाली है, जिन्होंने अब तक अक्सर निरहुआ और आम्रपाली को साथ में देखा है। (Amrapali dubey ne kar li shadi) इस वायरल तस्वीर में आम्रपाली दुबे, विकास मिश्रा के साथ फेरे लेते नज़र आई हैं. इस दौरान खुद निरहुआ भी मौजूद रहे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Hari Sahni Latest News: भाजपा नेता पर भारी पड़ी जनता.. प्रचार करने पहुंचे तो इलाके से खदेड़ा, पूछे ये सवाल

हम आपको बता दे रहे हैं कि यह तस्वीर उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘एक नई सुबह’ के सेट की है, जहां फिल्म का भव्य मुहूर्त पूजा- अर्चना के साथ विधिवत रूप से किया गया। जयेश इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त आजमगढ़ शहर के नजदीक एकरामपुर गांव में किया गया। इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, फिल्म के मुख्य अभिनेता विकास मिश्रा, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अन्य कलाकार गिरीश शर्मा, गौरव कुमार झा, आयुष शर्मा, चंद्रकांत यादव, प्राची सिंह, रुचि, परी सिंघानिया, सुनीता जी, अनीता जी और इस फिल्म के डायरेक्टर रामवृक्ष गोंड एवं प्रोड्यूसर आनंद सीताराम जाधव और डीओपी रॉकी सक्सेना उपस्थित रहे।

Jajpur Bus Accident News: फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे गिरी सवारियों से भरी बस.. 5 की दर्दनाक मौत, जांच जारी

मुहूर्त के साथ शूटिंग में पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “आजमगढ़ जनपद में हमने एक रिकॉर्ड कायम किया है। 1 साल के अंदर 22 नई फिल्मों की शूटिंग हुई है, जो कि एक रिकॉर्ड है, जिसके माध्यम से हम लोगों को छोटा-मोटा रोजगार भी देते हैं और कमाने का मौका भी देते हैं। साथ ही स्टेज पर छोटे-मोटे रोल देकर उनके प्रतिभा को लोगों के बीच दिखाने का काम करते हैं।” (Amrapali dubey ne kar li shadi) उन्होंने कहा कि “इस फिल्म में विकास मिश्रा जैसे कलाकारों को मौक़ा मिला है। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं और आम्रपाली दुबे के साथ नज़र आने वाले हैं। ये देखने लायक होगा।” उन्होंने इस फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

amrapali dubey,aamrapali dubey,amrapali dubey song,amrapali dubey songs,amrapali dubey ka gana,amrapali dubey movie,aamrapali dubey song,dinesh lal amrapali dubey,aamrapli dubey,dinesh lal yadav amrapali dubey,amrapali,ibfa amrapali dubey,amrapali dubey movies,bolbam amrapali dubey,amrapali dubey new song,amrapali dubey sad song,amrapali dubey top song,aamrpali dubey,amrapali dubey holi song,amrapali dubey new songs,amrapali dubey new movie,

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button