गौठान दिवस की तैयारी के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
बेमेतरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा करते हैं। राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला के जनपद सीईओ को गौठान दिवस मनाने के संबंध में निर्देश दिए। गोवर्धन पूजा के दिन गौठान में मवेशियों की पूजा-अर्चना की जाएगी।
गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करने और गौैठान सेवा समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार गौठान दिवस में सौंपे जाने समिति के बैंकों में तत्काल खाता खुलवाने कहा, ताकि नवंबर से खातों में आवंटन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो सके। जिले के सभी गौठान सेवा समिति के सदस्यों के नाम और खातों की जानकारी 10 नवंबर तक संचालक पशु चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नए गौठान चयनित और स्वीकृत हां तो उनका भूमिपूजन पंचायत और ग्राम के समक्ष गौठान दिवस पर कराया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100