प्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू और खिलेश यादव के भजन से मंत्रमुग्ध हुए भक्त
प्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू और खिलेश यादव के भजन से मंत्रमुग्ध हुए भक्त
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/janmasthhmi-780x470.jpg)
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
भिलाई। कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, श्रीराम मार्केट भिलाई में जन्माष्टमी के
रंग कांट्रेक्टर कॉलोनीवासियो के संग जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया
गया। जिसमें भजन गायक खिलेश यादव और भा.ज.यु.मो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
अमित साहू, तुलसी साहू, भोजराज सिन्हा, यशवंत साहू, प्रेम किशन, भोला
साहू, सूरज साहू ने युवा साथियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दही
हांडी के इस कार्यक्रम में जोश और खरोश देखा गया। कार्यक्रम के आयोजक
अजीत साहू ने आगे बताया कि भजन गायक खिलेश यादव ने उपस्थित श्रद्धालुओं
के बीच में अपने भजन एवं गीतों से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया व जमकर
तालियां बटोरी आरू साहू इस आयोजन में दूसरे वर्ष भी दर्शकों के बीच
पहुंची आरु साहू की कार्यक्रम स्थल के पहुंचते ही गजब का नजारा देखा गया
साथ ही सभी उनके गानों में झूम उठे।
इस आयोजन का यह छठवा वर्ष बड़े ही सफलता पूर्वक युवा साथियों के मौजूदगी
में दही हांडी जो की 30 फीट ऊंची थी जिसको अविनाश वर्मा के द्वारा फोडऩे
में सफलता हासिल की जिसमें मुख्य रूप से डीजे वाइब्रेशन टीम, पी एस लाईट
की टीम विक्की वांगड़े डेकोरेशन, राज अगासे, राजा गुप्ता, दीपक, नंदू,
मुनेश, विकास, अमरजीत, हरीश, सरजू, धवन, उदय, मुकेश, नानू , रवि, सूरज,
आकाश, तिलक, प्रवीण, नवीन, खिलावन साहू, विनय, जीतू, राजेश, राजेंद्र
,वासुदेव ,भूपेन्द्र, अनिल एवं समस्त कांट्रैक्टर कॉलोनी, श्री राम
मार्केट का विशेष सहयोग रहा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715