पंचायत सचिव कुर्मी समाज प्रकोष्ठ बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री जी का किया आभार भेंट। रामलाल सिंगरौल ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ तखतपुर।

पंचायत सचिव कुर्मी समाज प्रकोष्ठ बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री जी का किया आभार भेंट। रामलाल सिंगरौल ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ तखतपुर।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ अपने बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय करण के लिए 16 मार्च 2023 से अनिश्चित कालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पर थे। जो माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के आश्वासन पर 55 दिनों बाद वापस लिया गया।अपने मांग के प्रति मुख्यमंत्री द्वारा सार्थक आश्वासन से प्रसन्न कुर्मी समाज प्रकोष्ठ बिलासपुर के पंचायत सचिवों ने सचिन कौशिक जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ बिलासपुर के नेतृत्व में आभार पत्र भेंट कर सम्मानित करने का प्रयास किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री चकरभाठा बिलासपुर में सन्नाडय कुर्मी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ समारोह में शामिल हुए। पंचायत सचिवों के इस भेंट कार्य को सम्पन्न कराने में श्री संतोष कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य का विशेष योगदान रहा।
इस दौरान रामलाल सिंगरौल ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ तखतपुर, सालिक राम सिंगोरे, कृष्ण कुमार कौशिक, मुकेश कुमार वर्मा, सुखनंदन सिंगरौल, संतोष कुमार कौशिक, मुकेश कुमार कौशिक, शंकर लाल सिंगरौल, महेंद्र कौशिक,ध्रुव कुमार कश्यप, हरनारायण कौशिक, चित्रलेखा कौशिक, पवन कौशिक, यदुनंदन कौशिक, भानु शंकर कौशिक, ओमप्रकाश कौशिक, अखिलेश कौशिक व अन्य उपस्थित रहे।