दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही शराब
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बैकुंठ- बैकुंठ से लगे टंडवा में शराब को ओवर रेट बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच झगड़े होते रहते हैं।
गौरतलब है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब सभी में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपये अधिक दर पर बेची जा रही है। साथ ही टंडवा स्थित शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की अधिक रेट पर बेचने की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। शराब प्रेमियों का कहना है कि सेल्समैन व सुपरवाइजर की मिलीभगत के चलते अधिक रेट पर शराब बेचे जा रहे हैं व रेट ज्यादा क्यों लगा रहे हो कम लगाओ बोलने पर सीधा सीधा झगड़े करने की कोशिश करते व पैसे को छीन कर वापस फेंक देते हैं। इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर शराब प्रेमियों पर अपना रौब झाड़ते हैं। शाम होते ही अंग्रेजी शराब दुकान से एक बीयर की बोतल ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 20 रुपये अतिरिक्त लिया जाता है। शराब प्रेमियों द्वारा विरोध करने पर सेल्समैन झगड़ा करने लगता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117