छत्तीसगढ़

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को हार्दिक शुभकामनाएँ और सादर प्रणाम॥ हमारे गनियारी को नगर पंचायत बनाए जाने पर॥ ईश्वर प्रसाद केंवट, गनियारी वार्ड-5 पंच॥

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को हार्दिक शुभकामनाएँ और सादर प्रणाम॥ हमारे गनियारी को नगर पंचायत बनाए जाने पर॥ ईश्वर प्रसाद केंवट, गनियारी वार्ड-5 पंच॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
भेंट मुलाकात तखतपुर विधानसभा ग्राम बेलपान नर्मदा धाम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी।
साथ में क्षेत्र के विधायक डॉ श्रीमती रश्मि आशीष सिंह एवं माननीय आशीष सिंह ठाकुर उपस्थित हुए।
बेलपान नर्मदा धाम में केवट समाज का मांग पुराना हमारे राम मंदिर बनेगा और गनियारी नगर पंचायत बनाया जायेगा॥
केवंट समाज सामुदायिक भवन का मांग किया गया बेलपान तखतपुर क्षेत्र लगभग 161 गांव आते हैं जिसमें धीवर, मल्हार, निषाद, केवंट जाति है बिरगांव बेलपान तखतपुर क्षेत्र सामाजिक कार्यकर्ता गण पूर्ण सहमति रहे,
ईश्वर प्रसाद केवंट
सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकरी,
दिलीप केवंट बिरगाव,
विजय केवंट तखतपुर,
सुंदर केवट कटकोनी,
रवि केवंट पूरा,
हेमचंद
उमेद केवंट मटसगरा, सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे॥

Related Articles

Back to top button