छत्तीसगढ़
आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 12 दिसम्बर को

*आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 12 दिसम्बर को*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
आईटीआई कोनी बिलासपुर के सीओई भवन में 12 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिकल ट्रेक्टर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिष्ट व्यवसाय में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।