खास खबरछत्तीसगढ़

बच्चो के निवास प्रमाण पत्र में सील साइन नही कर रही सरपंच, बच्चो के भविष्य खतरे में, पंच परिवार को भी धमकी देने की बात बताई

बच्चो के निवास प्रमाण पत्र में सील साइन नही कर रही सरपंच, बच्चो के भविष्य खतरे में, पंच परिवार को भी धमकी दे रहे है

छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार
आज जहा उच्च शिक्षा को लेकर सरकार नई नई नीति बना रहा है वही दूसरी ओर बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लाक के ग्राम पंचायत साराडीह सरपंच महोदया लक्ष्मी बंजारे और उनके पति के दादागिरी के चलते ग्राम के बच्चो का भविष्य अंधकार में हो गया है,ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए सबका संदेश की टीम को बताया की सरपंच और उनके पति के इस तरह आतंक से बहुत लोग परेशान है।

देखे विडियो

 

वही पर उपस्थित महिला पंच ने भी जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच और उनके पति के द्वारा हो रहे मनमानी का विरोध करने पर उल्टा ही पंचों तक को धमकाया जाता है और ग्रामीण त्रस्त है,

पंच पति ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत सीईओ तक को की है ,लेकिन अभी तक बच्चो का प्रमाण पत्र नही बन पाया है,और उन्होंने यह भी बताया कि सरपंच का खुद का वंसावली भी नही है इनकी जाति पर जांच चल रही है।और बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है

वही दूसरी तरफ एक और ग्राम पंचायत के तत्कालीन पंच के पिता ने बताया की सरपंच के गलत कार्य के विरोध के चलते उनके 35 वर्ष पुराने मकान को तुड़वाने के लिए धमकी दी है।

जनपद सीईओ और सचिव से संपर्क फिरहाल नही हो पाई है 9425569117

 

 

 

Related Articles

Back to top button