छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आंनद राम साहू ने रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को राजभवन के सामने होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर समाज के बेटी को समर्थन देंगे –
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220724-WA0003-1.jpg)
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आंनद राम साहू ने रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को राजभवन के सामने होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर समाज के बेटी को समर्थन देंगे – – -आनंद राम साहू प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक – – – – – – – – – – – — – -रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर के न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक ने बताया कि हमें पता चला हैं कि रायपुर जिला के आरंग तहसील के ग्राम बैहार निवासी शब्दशरन साहू एवँ उनके बड़े भाई प्रेमीचंद साहू ने तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा के खिलाफ एक नयी कारनामा का उजागर किया है। और गंभीर चिंता जाहिर किया है कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने संकल्प लेकर रखा है कि चाहे दोषी कोई भी हो , दोषी को बख्शा नही जायेगा , लेकिन माननीय भूपेश बघेल जी के चैलेंज के बावजूद – बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के बातो का उलंघन कर – नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी बनाये रखने का संकल्प जिला प्रशासन बलौदाबाजार का क्या मजबूरी हैं ? उसे बलौदाबाज़ार जिला प्रशासन ही समझे जो एक गंभीरता को दर्शाता हैं ? एक तरफ तिल्दा निवासी पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू चिख चिख कर भ्रस्टाचारी अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा को हटाने के मांग को लेकर दो महिने से चिख रहे हैं , लेकिन बसलौदाबाज़ार जिला प्रशासन एकदम पूरी तरह मौन धारण किये है। अब पिडिता श्रीमति आशा देवी पूरी तरह परेशान होने के बाद रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को राजभवन रायपुर के सामने दोपहर 02 बजे धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन की तैयारी करते हुये , चेतावनी हैं कि 10 अगस्त 2022 तक नरेंद्र बंजारा को SDM के पद से नही हटाया तो रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे धरना देकर जेल भरो आंदोलन करेंगे , जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर के न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक आनंद राम साहू ने पिडिता आशा देवी साहू के जेल भरो आंदोलन में अपने कार्यकर्ताओं सहित जाकर शामिल होंगे व समर्थन करेंगे एवं आरंग तहसील के बैहार निवासी शब्दशरन साहू व प्रेमीचंद साहू जिन लोगो ने तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा से पिडित हैं , उन लोग भी अपने टीम के साथ पिडिता आशा देवी साहू के धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में आरंग तहसील से शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक आनंद राम साहू ने माननीय मुख्यमंत्री व आदरणीया राज्यपाल महोदया जी मामले का संज्ञान लेकर नरेंद्र बंजारा के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।