अपर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लांचिंग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू हो गया है। सभी जिला अधिकारी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में सहयोग करें तथा 2 सितम्बर को जानकारी भी उपलब्ध कराएं। 18 वर्ष आयु के युवाओं को आवेदन करने प्रेरित करें।
बैठक में बताया गया कि मतदाता द्वारा मतदाता सूची की प्रविष्टियों का डिजिटल सत्यापन किया जाएगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन एवं उनके द्वारा किए गए सत्यापन के आधार पर आवश्यकतानुसार इरोनेट में ईआरओ द्वारा अपडेट किया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डिजिटल सत्यापन के लिए निम्न दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। भारतीय पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सरकारी,अर्द्घशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र अपलोड किया जाना होगा। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक जिले के ईआरओ कार्यालय में स्थापित वीएफसी के ऑपरेटर का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजा जाना है। बैठक में नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक मुकेश दुबे, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे, सहायक संचालक रेशम उइके, सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी जेएल परते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117