छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर मे 40 हजार नगद डेढ़ लाख का 40 thousand in the house of Anganwadi worker, one and a half lakh rupees

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

बिलासपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर मे 40 हजार नगद डेढ़ लाख का
सोने का हार, मंगलसूत्र, चैन
चांदी का पायल चोरी हो गी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष सिंह पिता गोपाल नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नगरपालिका के सामने चुल घाट रोड तखतपुर वार्ड क्रमांक 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता सिंह सभी रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार को रायगढ़ चले गए थे आज 23 मई को दोपहर 12:00 बजे जब वापस घर आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और एक बैग घर के बाहर रखी हुई थी जब देखा बैग को तो 40 हजार नगद, डेढ़ लाख सोने का हार मंगलसूत्र ,चांदी की चेन, पायल सब चोरी हो गए थे इसकी सूचना पुलिस को दी गई है

Related Articles

Back to top button