लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी चढ़े तखतपुर पुलिस के हत्थे The absconding accused who molested the girl got caught by the Takhatpur police

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
दिनाँक 02/03/2022
थाना तखतपुर।
*लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी चढ़े तखतपुर पुलिस के हत्थे*
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24.01.2022 को प्रार्थिया अपने सहेली के साथ घर से स्कूल प्रैक्टिकल जमा करने गई थी जब प्रार्थिया प्रैक्टिकल जमा कर अपने सहेली के साथ वापस घर आ रही थी तो आरोपीगण योगेश कौशिक, नमन दिनकर, हर्ष कौशिक, सूर्यकांत साहू नितीश कौशिक एवं अन्य द्वारा प्रार्थिया को रास्ते में रोककर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगे व गाली गलौज कर मारपीट किए थे, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चूका है, तथा आरोपी हर्ष कौशिक, सूर्यकांत साहू, नीतीश कौशिक जो घटना के बाद से फरार थे जिसे श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज की नेतृत्व में तखतपुर पुलिस टीम द्वारा फरार नाम आरोपीगण – हर्ष कौशिक पिता उदेराम कौशिक उम्र 19 साल निवासी देवतरा 2. सूर्यकांत साहू उर्फ़ टिक्कू पिता ठुमुकराम उम्र 25 साल निवासी देवतरा 3. नीतीश कौशिक उर्फ गोलू पिता रामबोल उम्र 24 साल निवासी ग्राम देवतरा थाना तखतपुर।धारा – 341, 294, 323, 354, 147 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर, ओंकार राजपूत , पंकज यादव, सोम उइके मार्बल का विशेष भूमिका रहा।