छत्तीसगढ़

लोरमी के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मरवाही-  थाना अंतर्गत ग्राम बेलझिरिया में महिला मित्र से मिलने आए लोरमी के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला मित्र के बेटे और उसके साथियों ने मरवाही स्वास्थ्य केंद्र तक लाया और ड्यूटीरत डॉक्टर हर्षवर्धन मेहर को बताया कि नमकीन खाने के बाद इसकी यह स्थिति हुई है। इसके बाद वे लोग चले गए। बाद में चिकित्सक ने मृतक के ही मोबाइल से उसके भाई को इसकी सूचना दी। कि उसका भाई मरवाही के अस्पताल में गंभीर है। आप लोग आ जाएं। उसके कोई परिजन नही ंआने पर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा के बाद पीएम के बाद जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सम्मत यादव के भाई दिनेश यादव इसके बाद मरवाही पहुंचा। उसने बताया की उनका भाई लोरमी में नहीं रहकर बीते कुछ साल से बिलासपुर में रह रहा था। बेलझिरिया की महिला से मित्रता थी और इस बात की जानकारी उसके पति को भी थी। उसका भाई स्वस्थ्य था और उसे शराब में जहर दिया गया है या फिर कुछ और तरीके से उस मारा गया है। मामले में जांच होनी चाहिए

मृतक को जब भर्ती कराया गया तब तक वह मर चुका था। उसे हम लोगों ने प्रॉपर चेकअप के बाद मृतक के साथ आए हुए परिजनों को बताया पर वो भर्ती कराने के बाद भाग गए फिर पुलिस को हमने सूचना दी और आगे की कानूनी कार्यवाही की गई।

– डॉ हर्षवर्धन

मर्ग कायम कर लिया गया है। बिसरा एफएसएल के लिए भेजा गया है तब ही मौत का कारण सामने आएगा तब ही आगे की कार्रवाई होगी।

– प्रदीप आर्या, टीआइ मरवाही

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button