छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पुतला फुका।Youth Congress workers burnt the effigy of former minister Rajesh Munat.

*युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पुतला फुका।* *साजा*–आज युवा कांग्रेस डेनिस यादव जिलाउपाध्यक्ष के नेतृत्व में बस स्टैंड साजा में राजेश मूणत पूर्व मंत्री का पुतला दहन किया गया ।वही भाजपा के नेता 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ को निचोड़ कर रखने वाली भाजपा नेता और कार्यकर्ता सत्ता से बेदखल होकर बौखला गए हैं,
कल पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने खुलेआम पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष पुलिसकर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अश्लील गालियां दी और पुलिस के साथ हाथापाई भी की, इतना ही नहीं सत्ता अपने 15साल सत्ता की हनक में भाजपाई गुंडों ने मंत्री रुद्र गुरु जी से अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुँचे लोगों से भी मारपीट की है।

 

जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने पुतला दहन किया।इस अवसर पर कृष्णा राठी अध्यक्ष सोसायटी साजा, राजू चौहान जिलामहासचिव युंका,सागर सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष व नगर प्रभारी युंका,रवि सेन ब्लॉक सचिव,युवा कांग्रेस सदस्य होरी साहू,रितकुमार यादव,द्वारिकायादव,अरुण यादव,रमेशनिर्मलकर,गंगाधर यादव,राकेश साहू,संजू निर्मलकर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button