Uncategorized

राज्य शासन के घोषणा को प्राथमिता देते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें – मोहन मरकाम

विधायक ने जिला प्रशासन के अधिकारियो के संग ली अहम बैठक

जिले के समग्र विकास के मुद्दो पर किया गहन मंथन
जिले के 35 हजार दो सौ तीस किसानो का कर्जा हुआ माफ


कोण्डागांव ।”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”राज्य की नई सरकार इसी मूल मंत्र के अनुसार कार्य कर रही है। ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मे आमूलचुल परिवर्तन एंव उसके सम्पूर्ण विकास शासन की प्राथमिकता मे है अतः राज्य शासन के प्राथमिकताओ के अनरूप जनहित के कार्यो को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय कर टीम भावना के साथ कार्य करे इस दिशा मे जिले के समग्र विकास को ध्यान मे रखकर अदंरूनी इलाको में प्रशासन की पहुँच तथा आम जनता को लाभान्वित करने जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों के द्वारा सकारात्मक पहल किया जायेगा ।

दिनांक 28 दिसम्बर को विधानसभा कोण्डागांव के विधायक मोहन मरकाम ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष मे जिला स्तर के अधिकारियो की बैठक मे उक्ताशय के विचार प्रकट किये। इस दौरान नीलकण्ठ टीकाम, अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थें। बैठक मे विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि शासन के कल्याणकारी कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने मे जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारियों की संयुक्त रूप से जवाबदेही होती है और अंदरुनी क्षेत्रो मे क्रियान्वयन करने का सम्पूर्ण दायित्व मैदानी क्षेत्रो के कर्मचारियो का होता है अतः अपने अधिनस्थ कर्मचारियो को इस मामले मे पूर्व से ही सचेत कर लेवें। इसके साथ उनके द्वारा क्रमवार सभी विभागो की योजनाओं की जानकारी ली गई। बैठक मे सहकारिता विभाग द्वारा अवगत कराया गया की जिले मे घोषणा पत्र के अनुसार 35 हजार 2 सौ 30 किसानो का 127 करोड़ 72 लाख 79 हजार की राशि का कर्जा माफ किया जायेगा और 3 हजार 193 किसानो से लिकिंग के माध्यम से वसूली राशि (9 करोड़ 63 लाख 51 हजार) राशि कृषको के बचत खाते में समायोजित कर दी गई। इसके अलावा घोषणा पत्र में दो साल के बोेनस अनुसार वर्ष 2014-15 में 13 हजार 209 कृषको को 12 करोड़ 82 लाख 82 हजार 190 रुपये की बोनस राशि तथा वर्ष 2015-16 में 9 हजार 535 कृषको को 8 करोड़ 82 लाख 33 हजार 750 रुपये की राशि दी जावेगीं। 

इस मौके पर कर्जा माफ करने संबंधी विभाग द्वारा किये गये कार्यवाही के विलंब पर विधायक ने नाखुशी जताया और कार्यशैली मे सुधार करने की नसीहत दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में वनाधिकार पट्टा के हितग्राहियों, ग्राम कलिंगा, मगेदा, और ओटेन्डा मे लंबित भुगतान प्रकरण, बडे़कनेरा मसोरा, गिरोला मे कन्या छात्रावास भवन, ग्राम जोबा मे जलक्रांति योजना के क्रियान्वयन, संबलपुर और गिरोला मे मिनी स्टेडियम के निर्माण, पलारी, शामपुर, माकड़ी मार्ग मे रोड चैड़ीकरण के मरम्मत, मुख्यालय में बायपास रोड एंव मुक्तिधाम, स्टेडियम निर्माण जैसे मुद्दो पर विभाग प्रमुखो से अद्यतन जानकारी चाही और कहा कि आम जनता को मूलभूत सुविधाओ जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, उचित मूल्य दुकानो मे खाद्यान्न एंव सामग्रियो की उपलब्धता, राजस्व प्रकरणो को समय सीमा मे निराकृत करने पर जोर दिया जाये एवं कृषि तथा कृषि की अनुशांगिक गतिविधियों उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन से स्थानीय किसानो को लाभान्वित का हर संभव प्रयास प्रशासन के तरफ से होनी चाहिए। 

बैठक के समापन पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने भी अधिकारियो को निर्देशित किया और कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन होना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अलावा कई बार विभागीय औपचारिक प्रक्रिया के चलते अनावश्यक रुप से कार्य में विलंब हो जाता है इस स्थिति से बचा जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से समय सीमा और गुणवत्ता पूर्वक कार्य न करने वाले एजेंसियो के प्रकरणों में कड़ी कार्यवाही करने को कहा। 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button