छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरौदा एवं नगर पालिका परिषद जामुल व नगर पंचायत उतई में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07882323137 है। जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी  डी.एस. वर्मा को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  वर्मा का मोबाइल नंबर 9755986280 है। उनकी सहायता के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी मती नीलम तिवारी को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9926143725 कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।

सहायक ग्रेड-03 गायेश्वर रावटे मोबाइल नंबर 7587262630 का प्रात: 6:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक, चौकीदार पुनीत राम यादव मोबाइल नंबर 9691158418 का प्रात: 6:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक, सहायक ग्रेड 03 राजू प्रसाद मोबाइल नंबर 9301261355 का दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, भृत्य शिव कुमार देवांगन का मोबाइल नंबर 9977617945 का दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, सहायक ग्रेड 03 व्ही.एन. साहू मोबाइल नंबर 9993121496 का रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक, भृत्य तुलसी राम निर्मलकर मोबाइल नंबर 9770606626 का रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्युटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button