छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ की ग्राम इकाई गठित* बिहारी सिंह टोडर
*छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ की ग्राम इकाई गठित*
बिहारी सिंह टोडर
*छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है*
*जिसके तहत सभी ग्रामो में सतनाम महासंघ के ग्राम इकाई गठन करने का कार्य किया जा रहा है*,
*छ.ग.सतनाम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव खांडे जी, जिलाध्यक्ष- बिहारी सिंह टोडर और अनुसूचित जाति सरपंच संघ तखतपुर के संयोजक होरीलाल माथुर की उपस्तिथि में ग्राम पंचायत पंचबहरा छिरहा पारा में सर्वसमिती से ग्राम इकाई का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष- श्री कौशल माथुर, श्री गुलशन माथुर, सचिव- श्री जय कुमार भास्कर, सह सचिव- रामलोचन बंजारे, प्रचार मंत्री- त्रिलोचन माथुर, कोषाध्यक्ष- रंजीत माथुर, उप कोषाध्यक्ष- राजकुमार माथुर, कार्यकारणी सदस्य- भूषण माथुर,यादनारायण माथुर, धरमलाल , राजीव माथुर,विक्रम माथुर,चंद्रशेखर बंजारे,संजू माथुर, करन भारती,सूरज माथुर, अमर माथुर,पीतांबर,सिद्धार्थ माथुर, अमन माथुर, सहित सभी समाज के लोगो को सदस्य बनाया गया।*
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583