खास खबरछत्तीसगढ़

पंडरिया न.प.अध्यक्ष राजीन सुजीत गायकवाड़ व पार्षद चंदन मानिकपुरी की सक्रियता से मंडी भूमि पर निवासरत लोगो के लिए आशा की किरण जगी

सरकारी रिकार्ड पर मंडी की भूमि पर सत्तर सालो से अधिक समय से निवासरत है लोग, अब तक नहीं मिला अधिकार पट्टा

पंडरिया – नगरपंचायत अंतर्गत बैरागपारा मोहल्ले के लगभग 200 से अधिक परिवारों को आजादी के पूर्व व आज आजादी के बाद भी उक्त निवासरत भूमि का अधिकार पट्टा नहीं मिला जिसका मुख्य कारण रिकार्ड में पंडरिया कृषि उपज मंडी के नाम पर यह जमीन दर्ज होना पाया जाता है इसके चलते इन सैकड़ो आम परिवारों को नगरपंचायत के सरकारी योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है जिससे उनकी आर्थिक, विकसित स्थिति वैसे की वैसी बनी हुई है।
इसी कड़ी में पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष राजीन सुजीत गायकवाड़ व उनके प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ और वार्ड 12 के पार्षद चंदन मानिकपुरी के द्वारा विगत डेढ़ साल से पंडरिया तहसीलदार, एस.डी.एम.,जिला कलेक्ट व क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ मंत्री, मुख्यमंत्री तक लिखित, मौखिक मांग पत्र लगातार प्रेषित की जाती रही है जिसके फलस्वरूप बीते दिनों रायपुर मुख्य कार्यालय कृषि मंडी द्वारा एक पत्र जारी करते हुवे पंडरिया मंडी को अतिक्रमण भूमि से नाम कटाए जाने के सम्बन्ध में पत्र व्यवहार किया है जिससे बैरागपारा पंडरिया मोहल्ले के सैकड़ों परिवार के लोगो में एक आशा की किरण देखी जा रही है क्योंकि इन लोगो के इस विषय पर आज पर्यंत तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई प्रयास ही नहीं किया जिसपर मोहल्ले के लोगो को सदैव समस्या से जूझना पड़ता रहा है पर वहीं वर्तमान पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षद राजिन सुजीत गायकवाड़ व प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ सहित वार्ड 12 के सक्रिय युवा पार्षद चंदन मानिकपुरी द्वारा आज पूरे वार्डो मे जाकर लोगो से मुलाकात करते हुवे उनकी निरन्तर प्रयासों की जानकारी दी व उन्हे आगे के प्रयासों हेतु सामने आने को कहा जिसपर वार्डो सहित पूरे मोहल्ले के लोगो ने अध्यक्ष,पार्षद,के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुवे उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया है

Related Articles

Back to top button