बोड़ला नगर में लगातार हो रहे गोवंश के दुर्घटना को लेकर नगर के युवा में आक्रोश
खुले में छोड़ रहे पशु मालिक पर कार्यवाही क्यो नही आखिर प्रशासन मौन क्यो
बोड़ला : आज फिर बोड़ला नगर में सड़क दुर्घटना में एक गौमाता का निधन हो गया बता दे कि एक हप्ते के भीतर 15 गौवंश का निधन सड़क दुर्घटना में हुआ है जिसके वजह से सभी गौसेवक में आक्रोश है गौसेवकों ने अंतिम संस्कार कर आगे की कार्ययोजना बनाकर शासन , प्रशासन और जनता से सहयोग के लिए मांग करेगी ।
शासन और प्रशासन का मौन रहना दुर्भाग्यजनक
माता कही जाने वाली गाय आज तिल – तिल मटने को मजबूट है । सड़क हादसे में रोजाना पांच से छह गोवंश चोटिल हो रहे हैं , लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं । प्रतिदिन गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार पर प्रशासन का मौन दुर्भाग्यजनक है । लगातार हो रहे एक्सीडेंट में गौ माता के साथ – साथ नागरिक भी परेशान हो रहे हैं । वहीं आर्थिक क्षति भी हो रही है फिर भी नगर पंचायत के प्रशासन का मौन समझ से परे है ।
गाय को छोड़ने वालों की संख्या बढ़ी
जब तक गाय दूध देती है तब तक तो लोग गाय को घर पर रख रहे हैं । जैसे ही वे दूध देना बंद कर देती है तो गौ माता को सड़को में छोड़ दिया जाता है । रोजाना किसी न किसी गांव या नगर की कालोनी से गाय को छोड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं । कई लोग तो ऐसे हैं जो सड़क पर ही गाय को छोड़कर फरार हो जाते हैं ।