जन्मदिन के अवसर पर सांसद से मिल प्रेरकों ने अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने आज दीपक बैज के जन्मदिन के मौके पर उनके निवास स्थल चित्रकोट में मिलकर उनको जन्मदिन की बधाई दी और प्रेरक अपन समस्याओं के बारे में अवगत करा के सांसद महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किये। जिस पर सांसद महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रेरकों का मांग को लेकर दिल्ली के संसद भवन में प्रश्न करने के साथ प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री से प्रेरक संघ को मिलाने की बात कही।
वही कॉग्रेस के घोषणा पत्र व टी.एस. सिंहदेव के द्वारा लिखित में चुनाव पूर्व पत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि आप की मांग को राज्य सरकार भी पूरा कर सकती है । इसके लिए मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के समक्ष प्रेरकों की मांग को रखने की आश्वासन दिया ।
सांसद जी से मिलने प्रदेश सचिव लखन लाल देवांगन, भगत बघेल, भजन बघेल, गणपति ठाकुर, यदु शार्दुल, एवम अन्य प्रेरक गण पहुंचे ।