छत्तीसगढ़ भाजपा NGO प्रकोष्ठ का वर्चुअल बैठक छत्तीसगढ़ गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ की मीटिंग

*छत्तीसगढ़ भाजपा NGO प्रकोष्ठ का वर्चुअल बैठक*
आज दिनांक 14 मई को
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी जिले में संयोजक सहसंयोजक के उपस्थिति में वर्चुअल बैठक लिया गया !
अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति एवं छत्तीसगढ़ के सभी 30 जिलो के संयोजक एवं सहसंयोजको द्वारा परिचय दिया गया एवं कोविड 19 के दौरान किये गए सेवा कार्यो का भी उल्लेख किया गया।
*प्रदेश संयोजक श्री सुरेंद्र पाटनी जी द्वारा सभी पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा की गई।*
*उनके उद्बोधन के मुख्य विषय*
*सभी जिलों में जिला संगठन विस्तार के लिए सभी जिलों के संयोजको को निर्देश*
*सेवा ही संगठन है के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के आह्वान पर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी एवं प्रदेश संगठन सचिव श्री पवन साय जी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर भाजपा NGO प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सभी कार्यकर्ता समाज मे जनता के बीच अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है विशेष रूप से महासमुंद जिला संयोजक डॉ. नंदकिशोर अग्रवाल जी कोविड पेसेंट को अपने हॉस्पिटल में बेड एवं इलाज की सुविधा प्रदान कर रहे है उनका विशेष रूप से उल्लेख किये।*
*उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए कि अपने अपने किये गए सेवा कार्यो को अधिक से अधिक प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया व अन्य माध्यम द्वारा अधिक से अधिक प्रचारित कर जनता एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करे जहा उचित माध्यम नही है वहाँ जिले के पार्टी संगठन व अन्य संगठन के माध्यम से सहभागिता दे।*
*ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीन के लिए दिग्भ्रमित किया जा रहा है उसको लेकर हमे विशेष अभियान चलाना है विशेष अभियान के तहत युवा वर्ग व प्रभुख व्यक्तियों तथा स्वयं के द्वारा लगाए गए वैक्सीन की जानकारी व फ़ोटो, वीडियो द्वारा समूह प्रमुख , समाज प्रमुख एवं अन्य प्रमुख लोगो को साथ लेकर वैक्सीन के लिए सभी को प्रेरित करे।*
कार्यक्रम का आभार प्रदेश सहसंयोजक श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया एवं संचालन प्रदेश मीडिया एवं आई टी प्रभारी श्री राकेश साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे कोडिड 19 में दिवंगत हुए दुर्ग के संयोजक स्व. श्री नेतराम देशमुख एवं भाजपा के समस्त दिवंगत कार्यकर्ता व दिवंगत जनता को दो मिनिट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित कर सभा का समापन किया गया।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP