छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में नेत्रदान पखवाड़ा जिला अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समितिप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में नेत्रदान पखवाड़ा जिला अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समिति Eye donation fortnight in Primary Health Center Marka District Blindness Control and Low Vision Control Committee

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में नेत्रदान पखवाड़ा
जिला अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समिति

देव यादव S S NEWS BEMETARA
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में नेत्रदान पखवाड़ा
जिला अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समिति बेमेतरा के तत्वाधान में व कलेक्टर श्री विलास संदीपन भोस्कर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के मार्गदर्शन में तथा जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व ) के डॉ. समता रंगारी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/09/2021 को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दृष्टि हीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में मनाया गया | जिसमें सहायक चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सप्रे, सहायक चिकित्सा अधिकारी तृप्ति दुबे, नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी लवकुश पटेल एवं स्टॉप से रेशमी दीप, रागिनी टंडन, रजनी भारती, अमन जैन, देवेन्द्र धृतलहरे, जनार्दन राय, कृष्णा राम साहू, दिनेश्वरी साहू एवं सुमन साहू उपस्थित रहें |

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button