कचना धुरवा महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की फ्री सुविधाStartup culture is developing in the country, a sign of bright future: PM Modi Startup culture is developing in the country, a sign of bright future: PM Modi

कचना धुरवा महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की फ्री सुविधा
छुरा गरियाबंद
छुरा :- नगर के निजी कचना धुरवा महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन की फ्री सुविधा छात्रहित में दी गई है।
महाविद्यालय में प्रवेश प्रभारी टी के निर्मलकर ने बताया कि इस सत्र प्रवेश की प्रक्रिया गत वर्ष की भांति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मेरिट सूची के आधार पर हो रही है। महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीकॉम, डीसीए एवं पीजीडीसीए में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म महाविद्यालय में लिया जा रहा है, जिसका प्रथम चरण की सूची महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी द्वारा जारी की जा चुकी है। छात्र छात्राएं अपना नाम सूची में देख प्रवेश ले सकते है। वही द्वितीय चरण ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन प्रारंभ की तिथि 25 अगस्त 2021 से 26 अगस्त 2021 तक एवं महाविद्यालय द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी किए जाने की तिथि 27 अगस्त 2021 एवं महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि 27 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक जारी रहेगी । इच्छुक छात्र छात्राएं महाविद्यालय में फ्री ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।