छत्तीसगढ़ में छः सफलतम वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ का सहृदय धन्यवाद – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय Heartfelt thanks to Chhattisgarh for the six most successful years in Chhattisgarh – Prakashpunj Pandey*

*छत्तीसगढ़ में छः सफलतम वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ का सहृदय धन्यवाद – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय*
समाजसेवी, राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
असल में प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से बताया कि आज 26 अगस्त के ही दिन आज से छः सालों पहले वे परिवार सहित रायपुर शिफ्ट हुए थे। लेकिन तब उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि छत्तीसगढ़ में क्या करेंगे। बस इतना पता था कि छत्तीसगढ़ बहुत ही अच्छी जगह है और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया होता है।
प्रकाशपुन्ज ने कहा कि रायपुर आने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा प्यार, स्नेह और साथ, मीडिया के साथियों से मिला। इसीलिए वे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक मीडिया साथी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं।
साथ ही उन्होंने तमाम राजनीतिक और गैरराजनीतिक साथियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हर अच्छे-बुरे समय में उनका साथ दिया।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि “इन छः सालों के लिए मैं किसी भी एक व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता हूं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ वासियों और छत्तीसगढ़ महतारी को कोटि-कोटि नमन करते हुए सहृदय धन्यवाद देता हूं और कामना आप सभी का प्यार मुझ पर ऐसे ही बना रहे और मैं इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा करता रहूं।”
आपका,
*प्रकाशपुन्ज पाण्डेय।*
7987394898, 9111777044